सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Computer virus क्या है और कंप्यूटर वायरस कितने प्रकार के होते हैं?

Hi, तोह कैसे है आप सभी। आशा करता हु बहुत ही अच्छे होंगे। तोह आज मैं आप सब को बताने वाला हु computer virus बारे में और कंप्यूटर वायरस कितने प्रकार के होते है? पर यह वायरस ऐसे नहीं हैं की सिर्फ computer system में ही आते हैं।

ये वायरस किसी भी अन्य किसी भी डिवाइस में आ सकते हैं जैसे की smartphone, pendrive, sd card इत्यादि और मुझे लगता हैं की यह एक बहुत ही जरुरी चीज़ हैं जो की आप सभी को पता होना चाहिए |

computer virus
    
आज के समय में क्युकी न जाने कहा से आप के device में कोई वायरस आ जाए |  क्युकि कहते है.... की एक मच्छर किसी इंसान को मौत की नींद सुला सकता हैं वैसे ही हो सकता हैं की एक virus आपके computer या अन्य किसी device को आसानी से ख़राब कर सकता हैं |

तोह आज मैं आपको बहुत सारे computer virus के बारे में पूरी विस्तार से बताऊंगा जिससे की आपको वाइरसों के बारे में दोबारा internet पर search ना करना पड़े की Types of computer virus in hindi और आपकी तलाश यही ख़तम हो जाये |

परन्तु इसके पहले मैं अच्छे से बता देना चाहता हूँ की computer virus हैं क्या | इसके बाद मैं एक के बाद एक मैं बताते जाऊंगा की यह कितने तरह के होते हैं और इसके साथ ही मैं बहुत से ख़तरनाक virus के बारे में भी बताऊंगा |

computer virus kya hai & types of computer virus in hindi - कंप्यूटर वायरस क्या हैं और उसके प्रकार


Computer Virus क्या हैं?

Virus एक प्रकार का malicious सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता हैं जो की बिना आपके जाने आपके किसी भी डिवाइस आ जाता है और आपकी डिवाइस की किसी भी files या किसी भी सॉफ्टवेयर में जाकर उसे ख़राब कर देता हैं | जिससे की आपके कंप्यूटर में बहुत सी data का नुकसान होता हैं

types of computer virus in hindi

Virus भी बहुत तरह के होते हैं | जिसमे से कुछ वायरस तोह काफी ज्यादा खतरनाक होते हैं | आम तौर पर यह वायरस का काम यही होता हैं की यह अपने जैसे ही कई सरे वायरस को बना देते हैं | इसके साथ ही अगर आप कोई भी pen drive या अन्य किसी भी चीज़ को इससे कनेक्ट करते हैं तोह यह उसमे भी चला जाता है और उसे भी खराब कर देता है|


Computer Virus के लक्षण:-

  • अचानक से आपका computer/ mobile  या अन्य किसी भी डिवाइस की speed बहुत slow होजाना
  • अपने आप ही device में बहुत सारी duplicate files बन जाना |
  • अचानक से कोई भी screen अपने आप सामने आजान |
  • कोई भी सॉफ्टवेयर अपने आप ही खुल जा रहा हैं, बिना उसे open किये |
  • आपके computer/ mobile की files अपने आप ही delete हो जाना |
  • device पूरी तरह से corrupt हो जाना |
  • कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर या फाइल्स जिन्हे आपने अपने device में नहीं डाला या जो की आपको पता ही नहीं की वोह कहा से आ गया |
  • कभी किसी software को download करते वक़्त उसके जगह कोई दूसरा software download हो जाना।
  • system crash हो जाना। 


Types of a computer virus in hindi (कंप्यूटर वायरस के प्रकार) :-

Overwrite virus:- 
इस वायरस को जैसा की आप इसके नाम से ही समझ सकते हैं की यह वायरस overwrite करता है| यह किसी भी फाइल overwrite करके उसे पूरी तरह से खत्म कर देता हैं| यह वायरस आपके बहुत से personal data को भी system से हटा देता हैं | 


Direct action virus:-
डायरेक्ट एक्शन वायरस ज्यादा खतरनाक virus तोह नहीं हैं परन्तु यह दूसरे viruses की तुलना में काफी ज्यादा तीव्र गती से काम करता हैं | जैसा की आप उसके नाम से समझ सकते हैं 


Resident virus:-
रेसिडेंट वाइरस काफी ज्यादा खतरनाक virus हैं जो की छुपके से खुद ही आपके कंप्यूटर में आ जाता हैं | यह virus ज्यादातर computer की memory को अपना घर बना लेता हैं और यही से यह आपके सभी device के programs को नुक़सान पहुँचाता हैं | 


Spacefiller virus:-
यह virus आपके computer की खाली जगहों पर आते हैं  जैसे की किसी खाली file में, परंतु इसके कारन file का size नहीं बढ़ता | जिससे की इस virus का पता लगाना काफी मुश्किल होता हैं | 

file infector virus:-
हम जब कभी कोई प्रोग्राम file download करते हैं तोह उसके साथ ही यह भी आ जाते हैं | यह वायरस अक्सर .EXE वाले format के जो भी files होते हैं, उनमे कई बार files के साथ ही download हो जाते हैं।


Boot sector virus:-
यह virus ज्यादातर Pendrive, SD Card या कोई भी removable media से फैलते हैं। इन viruses को ढूढ़ने में भी दिक्कते आती हैं कई बार system को format करना पड़ जाता हैं।


I love you virus:-
यह वायरस बहुत ही ज्यादा खतरनाक viruses में आता हैं| इस वायरस का नाम i love you इसलिए हैं क्युकी यह virus email के जरिए आता हैं और email में file होती हैं | इस फाइल का नाम i लव you होता हैं। उस फाइल को download करते ही virus आपके device में आ जाता हैं। पर जरूरी नहीं है कि सिर्फ email से ही आएगा, दूसरे तरीको से भी आपके computer में आ सकता है। इस के बारे में The return of Abhimanyu नाम के फ़िल्म में भी दिखाया गया था।

    Browser hijacker:-
    यह virus आपके browser में आता हैं और आप जब उस browser का use करते हैं। तब आपको virus वाली websites पर लेकर चला जाता हैं। जैसे की अगर आप फेसबुक पर गए तोह आपको यह वायरस facebook से होते हुए virus वाली sites पे लेकर चला जाता हैं। 


       तोह अब बात आती इन viruses से कैसे बचे। सबसे आसान और अच्छा तरीका यह हैं की आप कोई अच्छा सा Antivirus ले लें। Antivirus की पूरी जान कारी के लिए आप इस पर Click करें। अगर आप antivirus लेह तोह paid version ही ले ना की free version और आप इसे नहीं ले पा रहे है तोह आपको अपना बचाव खुद से ही करना पड़ेगा इसके लिए मैंने कुछ तरीके बताये हैं -


      types of computer virus in hindi


      computer virus से बचने के तरीके :-

      • हमेशा विस्वसनीय या trusted जगहों से ही कोई भी फाइल्स download करे।
      • किसी दूसरे के computer या अन्य किसी device से अपना pendrive या अन्य किसी भी device connect ना करे।
      • किसी भी software या apps को उसकी जरुरत से ज्यादा की permission ना दे।
      • Device का backup हमेसा रखे।
      • अपने device में password, finger print, pattern locks का इत्यादि का जरूर इस्तेमाल करें।  
      • हो सके तो अपने पासवर्ड को कुछ महीनों बाद-बाद बदलते रहे।
      • किसी भी तरह के अनजान लिंक पर क्लिक न करे। 


      Conclusion

      यह थी viruses के बारे में कुछ जरुरी जानकारी। अगर आप को viruses के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो Wikipedia पर click करे |viruses की कमी नहीं हैं यह बहुत सारे है जिसमे की मैंने कुछ viruses के बारे में बताया हैं। 

      अगर आपका इसके रिलेटेड कुछ सुझाव है या कोई प्रश्न तोह हमें जरूर comment कर के बताये और अगर यह आपको पसंद आया तोह इसे share जरूर करें।




      #Digitalindia

      टिप्पणियाँ

      एक टिप्पणी भेजें